जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि बेहतर निर्माण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनता से भी क्षेत्र में विकास में सहयोग की अपील की।
महापौर ने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए नगर निगम गंभीरता से कार्य कर रहे है। वर्तमान में विभिन्न वार्डों में बदहाल सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा कि सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य को बेहतर बनाने के लिए लोगों को भी नगर निगम का सहयोग करना चाहिए। कही भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर नगर निगम को शिकायत करें। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, कनिष्ठ अभियंता कृष्णपाल, जितेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।