चुनाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगीरू डीएम
चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों को आगामी लोक सभा चुनाव में दिए जाने वाले दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा। डीएम नवनीत पांडेय ने लोक सभा चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी नोडल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथ में जाकर सभी बुनियादी सुविधाएं एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को कार्मिकों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विभागों के करीब चार हजार कार्मिकों की डाटा फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम ने सुगम आवागमन के लिए एक सप्ताह में रूट प्लान तैयार करने को कहा। जिले की दोनों विधान सभाओं में चिन्हित किए 11 शैडो एरिया में संचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महिला, दिव्यांग, युवा और यूनिक बूथ बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाने को कहा। बैठक में एसपी अजय गणपति, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सौरभ असवाल व रिंकु बिष्ट, एसटीओ सीमा बंगवाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।