नेहा बहुगुणा दौड़ी सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के पांचवें दिन सीनियर वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हुई। इसमें 800 मीटर की रेस में नेहा बहुगुणा प्रथम, प्रतीक्षा मेवाड़ द्वितीय और निकिता पुंडीर तृतीय रहीं।
कक्षावार खड़ी-लम्बीकूद की प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कक्षा 9 से मेघा राणा, रश्मि चंदोला, ख़ुशी उनियाल, कक्षा-10 से करीना बिष्ट,सानिया नेगी, अनुष्का सिंह , कक्षा-11 से जानकी रावत , शृष्टि गार्गी , हिमानी रावत और कक्षा-12 से शिवानी रावत,प्रतीक्षा मेवाड़ रवीना भंडारी क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर विजयी रहे। वहीं बालक वर्ग में कक्षा-9 से अंशुल सिंह, शिवम् पँवार,शिवांशु रावत , कक्षा-10 से उदित शर्मा, सचिन नेगी, वंश कण्डारी, कक्ष-11 से प्रियांशु चंद्र, आदित्य डुकलान, रोहित चंद्र और कक्षा-12 से अंशुल पुण्डीर, अमन पँवार तथा सूरज नेगी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अन्य प्रतियोगितओं में चयन प्रक्रिया तथा लीग मैच कराये गए जिनका परिणाम अभी आना बाकी है। पांचवें दिन के खेल प्रतियोगिताओं की समाप्ति पर प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट ने आगे के दिनों के लिए सही से तैयारी और खेल भावना के अनुरूप खेलों को जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए खेलने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सुनीता बिष्ट, बैडमिंटन के लिए प्रभारी प्रभाकर पंत, नीरज कंडवाल, बलबीर सिंह रावत, महेंद्र सिंह नेगी, रणजीत सिंह रावत, देवेंद्र भट्ट, महेंद्र सिंह जग्गी, संगीता रावत, अंजना मैठाणी आदि मौजूद रहे।