क्विज में नेहा, निबंध और स्लोगन में कृतिका ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर के राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वाधान में विश्व शून्य भेदभाव दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में नेहा, निबंध और स्लोगन में कृतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ वीके अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि भेदभाव समाज में विषमताओं को बढ़ावा देता है, जिस कारण से सामाजिक विकास में शिथिलता आती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ़ ऊषा सिंह नें बताया विश्व शून्य भेदभाव दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य समाज में भेदभाव को समाप्त कर सभी को सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ़ विनय देवलाल ने कहा कि शून्य भेदभाव दिवस सभी के अधिकारों को प्रोत्साहित करने और विशेषकर महिला अधिकारों एवं लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के क्विज में बीए द्वितीय वर्ष की नेहा नेगी ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की योगिता ने द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में बीए द्वितीय वर्ष की कृतिका रावत, बीए तृतीय वर्ष की रितिका रावत, बीकॉम तृतीय वर्ष की नेहा बिष्ट और स्लोगन में बीए द्वितीय वर्ष की कृतिका रावत, बीए द्वितीय वर्ष की मिताली जखमोला, बीए द्वितीय वर्ष की ज्योति ने क्रमष: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में डा़ॅ इंदु मलिक, डॉ़ कपिल, मनीरूाा सरवालिया ने निभाई।