जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल ब्लाक प्रमुख पद पर हुए रोमांचक मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी नेहा नेगी ने भाजपा समर्थित सरिता पोखरियाल को आठ मतों से हराकर प्रमुख की सीट पर विजयी घोषित हुई। वहीं नेहा के ससुर कुलदीप नेगी ज्येष्ट उप प्रमुख बनें। गुरुवार को बीरोंखाल ब्लाक मुख्यालय में नोड़ल अधिकारी बीडीओ बीरोंखाल जेएस पयाल के दिशा निर्देश में हुई मतगणना में नेहा नेगी को 19 मत मिले, जबकि सरिता पोखरियाल को 11 मत मिले। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर कुलदीप नेगी को 19, शिशुपाल सिंह रावत को 11 मत मिले। वहीं पहले ही कनिष्ठ प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।