नेहा ने अलइंडिया इंटरजोन कराटे में जीता गोल्ड

Spread the love

चम्पावत। अल इंडिया इंटरजोन कराटे चौंपियनशिप में बनबसा की रहने वाली नेहा जोशी ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बनबसा में खुशी का माहौल है।
चंद्रफार्म निवासी नेहा जोशी के पिता दीपक जोशी बीएसएफ में तैनात हैं। मां कुसुम देवी गृहिणी हैं। कराटे कोच विजय रावत ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित अल इंडिया इंटर जोन कराटे चौंपियनशिप में उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेहा ने स्वर्ण पदक जीत पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। कराटे खिलाड़ी नेहा की इस उपलब्धि पर जिलाक्रीड़ा अधिकारी भुवन पंत, चंदन बिष्ट, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, अभिषेक गोयल, विमला सजवाण, कै़भानी चंद, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, बहादुर पाटनी, संजय जोशी, दीपक रजवार, शंकर लाल वर्मा, रण बहादुर मल, कमलेश भट्ट, दीपक सक्सेना, संदीप पाठक, रफी अंसारी, मोनू ठाकुर, महेश मुरारी, शिव नारायण साहू, भोपाल दत्त भट्ट, नरेश मुरारी ने नेहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *