पड़ोसियों ने घर में घुसकर की परिजनों से मारपीट

Spread the love

काशीपुर।ग्रामीण ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन कर घर में तोड़फोड़ की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र बच्चन सिंह ने कुंडा थाने में तहरीर सौंपी है। बताया कि सोमवार की देर रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोया था। उनके घर पर जीजा अवतार सिंह और लखनऊ निवासी भांजा सतविंदर सिंह भी आए हुए थे। रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाली दो महिला समेत 8-10 लोग घर में घुस आए। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने घर के अंदर खड़ी कार और बिजली मीटर और डिश की छतरी समेत काफी सामान तोड़फोड़ दिया। जब परिजनों ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने उसकी पत्नी अमृता कौर, सर्वजीत सिंह, सतिंदर सिंह के साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसकी पत्नी अमृता कौर के गले से दो तोले की सोने की चेन छीन ली। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि वह लोग सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए और जाते-जाते परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *