नील रौतेला का मडल इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित
अल्मोड़ा नगर के खत्याड़ी निवासी 10वीं कक्षा के छात्र नील रौतेला का इनोवेटिव मडल भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयनित हुआ है। इसके लिए नील को योजना के तहत 10 हजार रुपये की राशि भारत सरकार की ओर से प्रदान की गई है। खत्याड़ी अल्मोड़ा निवासी पान सिंह रौतेला व ईशा रौतेला के होनहार पुत्र एवं न्यू मडर्न पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र नील रौतेला ने रचनात्मक सोच के साथ विज्ञान मडल तैयार किया। जो इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुआ। इस पर उन्हें 10 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे उनके परिजनों समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत इनोवेटिव मडल, प्रोजेक्ट तैयार करने वाले छात्र का चयन होता है और भारत सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।