न बैट न बॉल… आंद्रे रसेल ने ऐसे पलटा मैच, हैदराबाद को दिए न भूलने वाले जख्म
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर यूं तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके बल्ले के सामने अच्छे से अच्छे गेंदबाज कांपते हैं। लेकिन मंगलवार को आईपीएल-2024 के पहले क्वालिफायर में इस खिलाड़ी ने बताया कि वह अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से भी मैच पलटने का दम रखते हैं। कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के बीद आईपीएल-2024 के पहले क्वालिफायर में रसेल ने ये बता दिया। अपनी दमदार फील्डिंग से रसेल ने हैदराबाद को दो झटके दिए जिसने इस टीम के जले पर नमक छिड़कने का काम किया।
कैच से दिया झटका
रसेल ने पहले एक अच्छा कैच पकड़कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। रसेल ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का शानदार कैच लपका। दूसरा ओवर लेकर आए वैभव अरोड़ा ने अभिषेक को आउट किया। वैभव की गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक के ऑफ स्टंप पर थी। अभिषेक ने ऊपर आई इस गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया चाहा। लेकिन वह गेंद को मिडिल नहीं कर पाए। गेंद कई कवर्स पर और रसेल ने सही समय पर उचक दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया और अभिषेक की पारी का अंत कर दिया। अभिषेक तीन रन ही बना पाए।