ना गिल और ना ही सिराज, वाशिंगटन सुंदर को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

Spread the love

नईदिल्ली,0विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद किसी भी ने ये नहीं सोचा था कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवी भारतीय टीम इंग्लैंड में न सिर्फ शानदार प्रदर्शन करेगी बल्कि सीरीज भी 2-2 से बराबर करेगी.
भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का अनुमान इस बात से भी लगा सकते हैं कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का हर मैच पांचवें दिन तक गया. जिसमें गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर फील्ड में भारतीय खिलाड़ी छाए रहे. युवा बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल ने जहां सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए.
इसके अलावा केएल राहुल इंग्लैंड में किसी भी सीरीज में बतौर ओपनर दूसरे सबसे ज्यादा 532 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनें. रवींद्र जडेजा ने 500 से ज्यादा रन बनाए और सात विकेट भी लिए, जबकि ऋषभ पंत ने चार मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक बनाए. यशस्वी जायसवाल नें भी पहले और आखिरी टेस्ट में शतक जड़कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
इन सबके बावजूद टीम इंडिया ने ओवल में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में एक 25 वर्षीय स्टार को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया. उसका नाम वाशिंगटन सुंदर है. जिन्हें सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन बाकी चारों मैचों में सुंदर ने ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आठ पारियों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने गेंद से भी सात विकेट लिए, जिसमें लॉर्ड्स में लिया गया चार विकेट सबसे खास है.
बीसीसीआई.टीवी द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में हेड कोच गैतम गंभीर की स्पीच के बाद रविंद्र जडेजा को सुंदर को पदक देते हुए देखा जा सकता है. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुंदर ने कहा. इंग्लैंड जैसी जगह पर लगातार चार मैच खेलना निश्चित रूप से एक शानदार एहसास है. मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. एक टीम के रूप में, जिस तरह से हम हर दिन खेलते थे, वह अद्भुत था. हमने जो ऊर्जा पैदा की, खासकर क्षेत्ररक्षण के लिहाज से. हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद थे.
बता दें कि पांचवें मैच में कुल 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच और कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और गिल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे, जबकि ब्रूक ने कुल 481 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *