एनईपी निभा रही बच्चों के सर्वांगीण विकास में मुख्य भूमिका
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार साल पूरे होने पर सोमवार को गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि समाज शास्त्र एवं समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. किरण डंगवाल ने कहा कि एनईपी 2020 बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ राष्ट्र और समाज के लिए भी जिम्मेदार बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एनईपी बच्चों के सर्वांगीण विकास में मुख्य भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम में वक्ता मदन मोहन मालवीय टीचर्स कमेटी के असिस्टेंट डायरेक्टर डा. राहुल कुमार ने बताया कि छात्रों के बहुआयामी विकास और सर्वांगीण विकास ही इस नीति का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षा विभाग के डॉ. अमरजीत परिहार ने भारतीय दर्शन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की शोध छात्रा लूसी ने किया। इस मौके पर डा. नितिन बिष्ट, डा. हनुमंत वागमारे, डा. दिनेश चौधरी, डा. नितिन बिष्ट, डा. नरेंद्र चौहान, शोध छात्र अंकित उछोली, अतुल सती, राजेंद्र बिष्ट, धारणा शर्मा, तनिष्क सती, सौरभ चंद्र सानू आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)