काशीपुर पहुंची चंडीगढ़ से निकली नेपाल मैत्री साइकिल यात्रा

Spread the love

काशीपुर। चंडीगढ़ के सेक्टर-27 स्थित भवन विद्यालय से 17 छात्र-छात्राओं और पांच अध्यापकों की टीम के साथ निकली नेपाल मैत्री साइकिल यात्रा का काशीपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। यात्रा देर रात दो बजे काठमांडू की ओर रवाना होगी। बता दें 27 मई को चंडीगढ़ स्थित भवन विद्यालय के बच्चे ‘वसुधैव कुटुंबकम् विषय पर आयोजित साइक्लोथन का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करना और एकजुटता के साथ आगे ले जाने को साइकिल से रवाना हुए। सोमवार को यात्रा मोहल्ला पक्का कोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंची। भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने यात्रा का स्वागत किया। साइकिल यात्रा का उद्देश्य सीमा पार की दोस्ती को समझने और देश के बाहर की विविधता को समझने के लिए हैं। स्कूल के एडवेंचर एंड साइकिलिंग क्लब की ओर से आयोजित यात्रा में 22 सदस्यीय टीम चंडीगढ़ से हरिद्वार, काशीपुर, सितारगंज, कपिलवस्तु आदि जगहों से होकर काठमांडू जाएगी। नेपाल में भारतीय दूतावास विद्यार्थियों और अध्यापकों की मेजबानी करेगा। यह यात्रा 8 जून को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचेगी। यात्रा लगभग 13 सौ किलोमीटर की है। यात्रा में शामिल छात्र नलिन ने बताया कि यात्रा का पहला पड़ाव हरिद्वार में था और दूसरा पड़ाव काशीपुर में है। तीसरे पड़ाव के लिए वह देर रात दो बजे काशीपुर से बनबसा के लिए प्रस्थान करेंगे। उसके बाद आगे की यात्रा महेंद्रनगर होकर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *