रामायण सर्किट का काम होगा तेज, कई अन्य परियोजनाओं पर भी बनी सहमति
नई दिल्ली, एजेंसी। अंदरूनी राजनीतिक झंझावात में फंसे नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली की अगुआई वाली सरकार का रुख बदला दिख रहा है। कुछ दिन पहले तक भारत के साथ कई मुद्दों पर असहमति जता रही नेपाल सरकार सोमवार को बदली बदली सी थी। बैठक में भारत की मदद से नेपाल में रामायण सर्किट बनाने की परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। \
वर्ष 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा पर इस पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक खास प्रगति नहीं हो पाई है। यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि पीएम ओली हाल के दिनों में भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे। वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में सीमा विवाद पर बात हुई है या नहीं इस बारे में दोनों पक्षों ने चुप्पी साधी हुई है। वैसे यह बैठक विकास कार्यो की समीक्षा के लिए हुई थी, लेकिन इसमें महाकाली नदी पर भारत की मदद से पुल बनाने के प्रस्ताव पर बात हुई है।