नोमैंस लैंड पर नेपाली नागरिकों ने लगाई दुकानें
चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा के नोमैंस लैंड पर नेपाली नागरिकों ने 30 अस्थाई दुकानें लगाई हैं। डीएम के आदेश के बाद ये दुकानें लगाई गई हैं। मेला अवधि समाप्त के बाद नोमैंस लैंड से इन दुकानों को हटा दिया जाएगा। शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नोमैंस लैंड में नेपाली नागरिकों ने मेले के लिए तखत लगाकर अस्थाई दुकानें लगा दी। मां पूर्णागिरि दर्शन के बाद श्रद्घालुओं की भारी भीड़ नेपाल स्थित ब्रह्मदेव सिद्घ बाबा धाम में लगी रहती है। इसी कारण नेपाली नागरिक हर वर्ष मेला अवधि के दौरान नोमैंस लैंड पर तखत लगाकर अस्थाई दुकानें लगा देते हैं। जिन्हें मेला समाप्ति के बाद भी नहीं हटाया जाता। जिस कारण दोनों देशों के बीच पूर्व में कई बाद विवाद उपज चुका है। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार तोमर ने बताया कि चमपावत एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने फोन पर उन्हें डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के आदेश के तहत नेपाली नागरिकों को नोमैंस लैंड की निश्चित सीमा पर अस्थाई दुकानें लगाए जाने की बात कही है। जिन्हें मेला अवधि समाप्त होने के बाद हटा दिया जाएगा।