नेपाली मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
टिहरी। देवप्रयाग तहसील क्षेत्र के ललथपाटो पटवारी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के काम में आए नेपाली मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजस्व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पीएम बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया है। देवप्रयाग तहसीलदार एसएस कठैत ने बताया कि गुरुवार रात युवा नेता गणेश भट्ट ने जल निगम कॉलोनी बगवान में एक नेपाली मजदूर के संदिग्ध स्थिति में मृत मिलने सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक चंदन सिह चौहान को नेपाली मजदूर पाइप के सहारे गले में फंदा डाले मिला। बताया कि मजदूर की पहचान 35 वर्षीय भीम बहादुर पुत्र हेमंत बहादुर ग्राम त्रिवेणी, गाडुपालिका जिला सल्यान नेपाल के रूप में हुई है। शव कब्जे में लेकर शुक्रवार सुबह पंचनामे के बाद श्रीकोट बेस अस्पताल भेज दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि जल निगम ठेकेदार के करीब 42 नेपाली मजदूर गुरुवार को बगवान पहुंचे थे। जिनको एक टीनशेड रहने को दिया गया था। यहीं रात करीब साढे नौ बजे यह घटना सामने आयी। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारवाही की जायेगी। फिलहाल राजस्व विभाग ने सभी मजदूरों से पूछताछ के बाद अपनी निगरानी में रखा गया है।