देहरादून() गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला का गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह ग्राउंड में 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर बुधवार को प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में में वीर गोरखा कल्याण समिति ने आयोजन के विषय में जानकारी दी। आयोजकों ने बताया कि महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा मुख्य रूप से शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। नेपाली गायक सुनील थापा, पार्वती थापा की जोड़ी, सिंधुली कलाघर के कलाकार दशै-दीपावली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने बताया कि यह समिति का नौवां गोरखा दशैं दीवाली मेला है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहली बार मानव श्रृंखला पदयात्रा शुभारंभ 31अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से होगा। जिसमें सभी सदस्य गोरखाली पारंपरिक वेशभूषा में होंगे। आयोजन स्थल पर कई स्टॉल भी लगेंगे। पत्रकार वार्ता में समिति के संरक्षक मेग बहादुर थापा, मेजर बीपी थापा, मेजर अमर राई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, लोकेश बन, यामु राना, सोना शाही, ज्योति राना, बबिता गुरुंग, एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग मौजूद रहे।