मारपीट में नेपाली युवक गिरफ्तार
चमोली। पुलिस ने मजदूरों पर जानलेवा हमला करने वाले नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 11 नवंबर को खुशनामजम ने कोतवाली चमोली पर तहरीर दी कि उनके रिश्तेदार राशिद की मैठाणा वाली कबाड़ी की दुकान पर कुछ नेपाली लोग मारपीट कर भाग गए हैं। जिसमें उनके मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। जो गोपेश्वर अस्पताल से श्रीनगर अस्पताल के लिए रेफर हो गए है। पुलिस ने बताया सूचना पर कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीत किया गया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह के सुपुर्द की गई। विवेचना के दौरान पीड़ितों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में अन्य धाराऐं पंजीत की गईघ्। और तहकीकात में राजकुमार, ष्णा, यमराज व दीपेंद्र निवासी नेपाल हाल निवासी मैठाना है। पुलिस ने कहा मारपीट में प्रयुक्त हथियारों को कब्जे पुलिस लिया गया है। प्रकरण गंभीर प्रति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के निर्देशन में प्रकाश में आये अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा प्रकाश में आये आरोपियों के नेपाल भागने की संभावना को देखते हुए इनकी गिरफ्तारी हेतु इनके अस्थाई निवास मैठाणा व इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी नेपाली मजदूर यहां झोपड़ी बनाकर अस्थाई तौर पर निवास कर रहे थे और इस कारण यह लोग बार-बार अपना निवास स्थान बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे जिस पर मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से प्रकाश में आये चारों अभियुक्त गणों को आज कोतवाली चमोली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया व संबंधित न्यायालय में पेश कर इनका न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।