नदी में फंसे नेपाली युवकों को सुरक्षित निकाला
रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ी रामपुर में मंदाकिनी नदी में फंसे दो नेपाली युवकों को एसडीआरएफ और अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी। बीते शुकवार देर सांय तिलवाड़ा के पास रामपुर में मंदाकिनी नदी के टापू में दो युवकों के फंसे होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में चौकी तिलवाड़ा पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे, जहां रेस्क्यू कर मंदाकिनी नदी के टापू में फंसे 2 नेपाली युवकों को सकुशल बाहर निकाला। जिसमें सूरज सोनी पुत्र धर्मराज व प्रिंस सोनी पुत्र राम चन्द्र (निवासी गाबड़, जिला बाके, लुंबिनी नेपाल हाल निवास रामपुर नदी किनारे कपड़े धोने के बाद नहाने के लिए नदी पार कर फंस गए। नदी में बहने के डर से वापस नहीं आ पा रहे थे। स्थानीय लोगों के साथ युवक के परिजनों ने एसडीआरएफ और पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताया। पुलिस ने नदी किनारे रहने वाले नेपाली परिवारों व अन्य व्यक्तियों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी।