जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय में गुर्दा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करवाने की मांग की है।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने शासन को ज्ञापन भेजा। कहा कि कोटद्वार में स्थित राजकीय बेस चिकित्सालय में पहाड़ के साथ ही मैदान के कई मरीज आते हैं। लेकिन, गुर्दा रोग विशेषज्ञ नहीं होने से मरीजों को अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। जिससे उनका समय व धन बर्बाद होता है। कहा कि चिकित्सालय में डायलिसिस करवा रहे गुर्दा रोगियों की संवेदनशील स्थित को देखते हुए गुर्दा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करवाना आवश्यक है।