नेट क्वालीफाई कर मुक्ता ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सिमली मैली निवासी मुक्ता नेगी पुत्री चमन सिंह नेगी ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मुक्ता ने नेट की परीक्षा समाजशास्त्र विषय से पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुक्ता की सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
नेट की परीक्षा पास करने के बाद मुक्ता नेगी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य हो गई हैं। मुक्ता ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से वर्ष 2018 समाजशास्त्र विषय में एमए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उसके बाद वह डॉ. तनु मित्तल के मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई थी। दूसरे प्रयास में मुक्ता ने नेट की परीक्षा पास की है। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा नैनीडांडा ब्लॉक से उत्तीर्ण करने के बाद बीए और एम की शिक्षा डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से ली है। मुक्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुशीला देवी पिता चमन सिंह नेगी और समाजशास्त्र विषय की प्राध्यापिका डॉ. तनु मित्तल को दिया। मुक्ता ने बताया कि डॉ. तनु मित्तल ने नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर मार्गदर्शन किया। मुक्ता नेगी के चयन पर महाविद्यालय की समाजशास्त्र की प्रोफेसर डॉ. तनु मित्तल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि मुक्ता नेगी लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता पद की तैयारी भी कर रही है। उन्होंने बताया कि काफी गांव के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में अध्ययनरत है जिनको वह सरकारी नौकरी में आवेदन करने और नेट के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराती है। उन्होंने बताया कि जब भी उनके मार्गदर्शन में बच्चों को सफलता मिलती है तो एहसास होता है कि सफलता बच्चों को नहीं उन्हें मिली है।