भुलाया नहीं जा सकता नेता जी का योगदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रंति दल की स्थानीय इकाई ने शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि देश हित में दिए गए नेता जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर दल के संरक्षक डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका कहना था कि अन्याय सहना व अन्यायों के साथ समझौता करना अपराध है। उन्होंने जीवन में संघर्ष और उच्च विचारों को महत्व दिया और स्वतन्त्रता संग्राम में महानायक की भूमिका निभायी। स्वतंत्रता संग्राम में आजाद हिंद फौज के योगदान को कभी भी भुलाया जा सकता। विचार व्यक्त करने वालों में प्रवेश चन्द्र नवानी, पुष्कर सिंह रावत, गोविंद डंडरियाल, सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, विनोद चौधरी, इन्दु नौटियाल, रमेश कोठारी, राजेंद्र पंत, प्रभाकर ध्यानी, मेहरबान सिंह नेगी, सतीश टम्टा आदि सम्मिलित थे।