नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री इस्तीफा दें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का पुतला फूंका। उन्होंने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के नेता अधिवक्ता अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता हिन्दू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए झंडाचौक पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पुतले को आग के हवाले किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर अधिवक्ता अरविन्द वर्मा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पत्रकार उमेश शर्मा की याचिका पर स्वत: ही संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विरूद्ध सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये है, ताकि जो आरोप उमेश वर्मा ने अपनी याचिका में लगाये है उनकी सच्चाई सामने आ सके। माननीय न्यायालय द्वारा उमेश शर्मा के विरूद्व दर्ज कराई गई एफआईआर को भी निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का दोहरा चरित्र दर्शाता है कि त्रिवेन्द्र सरकार कितना निष्पक्ष होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। पुतला दहन करने वालों में अधिवक्ता अरविन्द वर्मा, नन्दकिशोर जखमोला, राजे सिंह आर्य, राकेश अग्रवाल, वीरेन्द्र रावत, मनोज रावत, हर्षिता, डॉ. विनोद सांवत, शिव कुमार धस्माना, दिनेश चौहान, महावीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश बैंठियाल आदि शामिल थे।