नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने से हवा में ऑनलाइन पढ़ाई के दावे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा ब्लॉक में ऑनलाइन पढ़ाई के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। लेकिन, मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है। ब्लॉक के दूर-दराज इलाकों में तो ज्यादातर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कोरोना महामारी में स्कूल बंद होने के चलते छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की गई है। लेकिन, ऑनलाइन पढ़ाई में मोबाइल कनेक्टिविटी सबसे बड़ी समस्या बन रही है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार की ओर से दी गई छूट के दौरान छात्रों की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 व 12 वीं की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन संक्रमण के भय से लगभग 50 प्रतिशत छात्र ही शिक्षण के लिए विद्यालय पहुंच रहे हैं, जो छात्र विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं व अन्य कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन जनपद पौड़ी के कई विद्यालय ऐसे क्षेत्रों में हैं जहां पर कोई भी नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने बताया है कि विकासखंड दुगड्डा के दुर्गम क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मांडई व उसके आसपास के किसी भी गांव में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने से छात्र ऑनलाइन शिक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। शिक्षक अपने व्यक्तिगत प्रयासों से ही शिक्षण कार्य करा रहे हैं, जबकि शासन द्वारा लगातार छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए जल्दी से बीएसएनएल व अन्य मोबाइल कंपनियों के अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की जाएगी, ताकि छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य का लाभ मिल सके।