नहीं आ रहा नेटवर्क, शोपीस बनें मोबाइल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मंदालघाटी में स्थापित बीएसएनएल के टावर पिछले चार दिनों से शोपीस बने हुए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को अपने परिचितों का हालचाल जानने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी संचार सेवाएं दुरुस्त नहीं हो रही हैं। रिखणीखाल ब्लॉक के मंदालघाटी में संचार सेवाओें को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल की ओर से बरई धूरा, झुंडाई सारी, कांडा नाला, कर्तिया, जुई, नावे तल्ली, डिण्ड में मोबाइल टावर स्थापित कर 4जी सेवाएं शुरू की गईं। लेकिन वर्तमान में इन टावरों से सिग्नल नहीं आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में जियो व आइडिया के सिग्नल चुनिंदा जगहों पर आते हैं, जिससे ग्रामीणों को ऊंचाई वाले इलाकों में एक टांग पर खड़े होकर अपने परिचितों की खैर-खबर लेना मजबूरी बन गई है। ग्रामीण बुजुर्ग विमला देवी, विशंभर दत्त, विक्रम सिंह रावत, राकेश, गब्बर सिंह रावत, गजेंद्र सिंह, काजल नेगी आदि का कहना है कि सिग्नल न आने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कार्बेट पार्क से सटा होने के कारण सुनसान इलाकों में झाड़िया होने से गांव में गुलदार समेत अन्य जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ऐसे में चिह्नित स्थलों में फोन लेकर जाना चुनौती बन गई है उधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने कहा कि क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा ही संचार का एकमात्र स्थायी विकल्प है। इस संबंध में बीएसएनएल के गढ़वाल मंडल मुख्यालय उप महाप्रबंधक से वार्ता कर समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की गई है। इस संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी तथा क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत को भी अवगत करा दिया है।