सितारगंज अस्पताल के नए भवन का शुभारंभ अक्तूबर में

Spread the love

रुद्रपुर। सितारगंज के सामुदायिक अस्पताल के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण अक्तूबर माह के दूसरे पखवाड़े में होगा। बालाजी एक्शन कंपनी ने अस्पताल को गोद लेकर सीएसआर फंड से इसका निर्माण कराया है। नए भवन में इन दिनों फिनिशिंग का काम चल रहा है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। अधीक्षक ड़ अभिलाषा पांडे ने बताया कि अस्पताल में सात डक्टरों की ज्वाइनिंग हो गई है। बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलजिस्ट ने भी ज्वाइन कर लिया है। बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती से नवजात व बालकों का अस्पताल में इलाज होने लगा है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बालाजी एक्शन कंपनी ने 20 अक्तूबर तक काम पूरा करने का भरोसा दिया है। मंत्री ने अस्पताल में उपकरणों व स्टाफ की जानकारी ली। मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव व महानिदेशक स्वास्थ्य से स्टाफ की तैनाती के लिए वार्ता की। रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए कहा। कहा कि नए अस्पताल भवन में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। अल्ट्रासाउंड मशीन भी जल्द स्थापित होगी। बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से सर्जन की तैनाती के लिए भी कहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द सितारगंज में सर्जन व हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती होगी। निश्चेतक की तैनाती पहले ही हो चुकी है। इसके बाद अपरेशन की सुविधा भी हो जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य मेले का किया शुभारम्भ
सितारगंज। सामुदायिक अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भवरू कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसका शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उन्होंने अस्पताल में लगी एटीएम हेल्थ मशीन का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया। रविवार को लगे स्वास्थ्य मेले में जनपद के विभिन्न अस्पतालों से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। दवायें भी वितरित की गईं। मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए। अधीक्षक ड़ अभिलाषा पांडे ने बताया कि 190 मरीजों का उपचार किया गया। यहां कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमांशकर दुबे, राज्य हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, अमित रस्तोगी, आदेश ठाकुर, अरविंद चौरसिया, पंकज रावत, पंकज गहतोड़ी, मुकेश सनवाल, हेमंत बोरा, राजू नगदली, आनंद बल्लभ भट्ट, दीपक गुप्ता, नवीन भट्ट मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *