नई शिक्षा नीति से बनेगा बेहतर करियर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में करियर काउंसलिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नई शिक्षा नीति के फायदों पर चर्चा की गई।
महाविद्यालय कोटद्वार में करियर काउंसलिंग समिति की बैठक महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत करियर काउंसलिंग प्रदान करना है। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। भारत विश्व में जनसंख्या के क्षेत्र में पहले पायदान पर पहुंच चुका है। जिस कारण देश में गरीबी और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। करियर काउंसलिंग सेल का महत्वपूर्ण योगदान हो जाता है कि यहां से छात्र-छात्राओं को सही दिशा में करियर काउंसलिंग की जाए, जिससे विद्यार्थी सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त अपने स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित हो सके। पो्र. जानकी पंवार ने कहा कि यदि हम उत्तराखंड के परिपेक्ष में बात करें तो उत्तराखंड हिमालय राज्य होने के कारण अनेक किस्म के फल बागवानी के लिए महत्वपूर्ण जलवायु रखता है। उत्तराखंड हिमालय में सेब बागवानी, मशरूम उत्पादन, जड़ी बूटी उत्पादन, शहद उत्पादन, पर्यटन एवं तीर्थाटन के साथ ही अन्य औद्योगिक क्षेत्र में भी यहां पर रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं। किंतु आवश्यकता इस बात की है कि छात्र-छात्राओं को सही करियर काउंसलिंग मिल सके। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग समिति के संयोजक डॉक्टर किशोर चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में उक्त सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों को महाविद्यालय के छात्रों के लिए काउंसलर के रूप में बुलाया जाएगा, जिसमें वर्कशॉप एवं सेमिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को डेमोंसट्रेशन देकर के उनको स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। करियर काउंसलिंग की सीनियर प्रो. ऋचा जैन, प्रो. वंदना चौहान, प्रो. संतोष कुमार गुप्ता, प्रो. सुरभि मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *