शिक्षा को मजबूत बनाएगी नई शिक्षा नीति: डा़ धन सिंह

Spread the love

चमोली। प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता मंत्री ने शनिवार को गौचर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सहित आदर्श जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान डा़ रावत ने आदर्श स्कूल में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। मंत्री के साथ भोजन करते हुए बच्चे खुश दिखे। बदरीनाथ दौरे से वापस आते हुए डा़ धन सिंह रावत गौचर रूके। इस दौरान डायट एवं जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया है। बाल बाटिका और उच्च शिक्षा में यह नीति इसी सत्र से संचालित हो रही है। मंत्री डा़ रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा को मजबूत बनाएगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने डा़ धन सिंह से अस्पताल के उच्चीकरण करने, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की तैनाती की मांग की। इससे पूर्व डायट एवं जूनियर स्कूल में छात्र-छात्राओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट सहित अन्य शामिल थे। वहीं दूसरी ओर डा़ धन सिंह रावत का कर्णप्रयाग में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री पंकज डिमरी, जिला सहमीडिया प्रभारी हेमंत सेमवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, गंभीर मियां आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *