श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर के वार्ड 29 अपर भक्तियाना मय शीतलामाता में बिजली के खम्बों की जर्जर स्थिति होने पर पार्षद पूजा किमोठी ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। किमोठी ने बताया कि वार्ड में बिजली के खम्बों की स्थिति खराब होने और घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने विभाग से जल्द बिजली के नये खम्बे लगवाने की मांग की। (एजेंसी)