पंजाबी महासभा की नई कार्यकारिणी का शीघ्र होगा गठन:बेहड़
रुद्रपुर। पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेहड़ का फूलमालाओं से स्वागत किया। बेहड़ ने कहा कि शीघ्र महासभा का पुनर्गठन किया जाएगा। लोहिया हेड रोड स्थित पंजाबी महासभा के संरक्षक देवेंद्र जुनेजा के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष बेहड़ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पंजाबी समाज को एकजुट करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसको लेकर शीघ्र पंजाबी महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रदेश भर का दौरा करेंगे। खटीमा आने का उनका मकसद पंजाबी महासभा को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि पंजाबी महासभा एक गैर राजनीतिक संगठन है। जो समाज की एकता भाईचारे के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि जल्द एक पंजाबी महासभा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुंबर, संरक्षक जसविंदर सिंह बाजवा, श्रीराम अरोड़ा, संजीव बत्रा, विजय अरोड़ा, हरीश बत्रा, रमेश ढींगरा, ओमप्रकाश दुआ, संजीव अरोड़ा, राजू सुनेजा, रक्षित जुनेजा, अक्षित जुनेजा, सचिन विज, गौरव बेहड़, सौरव बेहड़ आदि मौजूद रहे।