पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नई कार्यकारिणी गठित
रुद्रप्रयाग)। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जखोली ब्लक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष अनुसूया रूडियाल एवं महामंत्री दिनेश प्रसाद सकलानी को बनाया गया। बैठक में शिक्षक एवं कर्मचारियों को ओपीएस को एकजुट होने का आह्वान किया। जखोली ब्लक सभागार में आयोजित शिक्षक-कर्मचारियों की बैठक में राष्ट्रीय संगठन ओपीएस की ब्लाक की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा संरक्षक बलवीर सिंह, जगदम्बा चमोली व अरविन्द सकलानी, उपाध्यक्ष अमिता नेगी मीना सिंगवाल, आनन्द चौहान, अश्वनी गौड़, गोपाल रावत, योगेश उनियाल व कपिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, मीडिया प्रभारी सनोज गुंसाई, अमित काला को बनाया गया। कार्यकारिणी एवं आमंत्रित सदस्यों में गिरीश प्रसाद बडोनी, दीपक भट्ट, राकेश गैरोला, नरेन्द्र सिंगवाल, अनिल उनियाल, संदीप सिंह, अनिल स्नेही, सोवेन्द्र शाह, सरोज बंसल, साक्षी चौधरी समेत कई लोगों को शामिल किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रूडियाल ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। बैठक की अध्यक्षता एसएस राणा तथा संचालन दीपक भट्ट ने किया।