रुड़की(। क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आज की पीढ़ी के अधिकतर युवा नशे की चपेट में आते जा रहे हैं। शहर हो या गांव में स्थित मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशे का कारोबार चलाया जा रहा है। सरकार व संबंधित विभाग को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर इससे कड़ाई से निपटना चाहिए। कस्बा झबरेड़ा में स्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. जोधपुर सिंह वर्मा के आवास पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।