नव पर्वतीय विकास संस्था की बैठक आयोजित
देहरादून। नव पर्वतीय विकास संस्था की बैठक रविवार को इनामुल्लाह बिल्डिंग में आयोजित की गई है। जिसमें संस्था का विस्तार करते हुए समाज के उत्थान को कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। संरक्षक संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार ने कहा कि बस्तियों में बच्चों को शिक्षा को आरटीई के तहत स्कूलो में प्रवेश कराने का काम चल रहा है। शिक्षा के मुददों पर संस्था लंबे समय से कार्य कर रही है। गरीब महिलाओं के उत्थान को जल्द ही बड़ा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कारी इस्माइल को उपाध्यक्ष, महामंत्री जराफत कुरैशी, कुलदीप, सहसचिव एहसान कुरैशी सचिव अवयवमी दीवाकर को शिक्षा प्रभारी, सोमदीप, पूजा कोठियाल सोशल मीडिया प्रभाग सौंपा गया।