शनिवार और रविवार को दो दिन बंद रहेगी नवीन मंडी
हल्द्वानी। लगातार सामने आ रहे संक्रमण के मामलों के चलते नवीन मंडी को दो दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है। गुरुवार को मंडी समिति और व्यापारियों के बीच हुई वार्ता के बाद इसपर सहमति बनीं। बरेली रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में लगातार सुबह के समय उमड़ रही भीड़ चिंता का विषय बनी हुई है। कुछ दिन पूर्व यहां काम करने वाले कुछ आढ़तियों को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इतना ही नहीं कई आढ़तियों और कारोबारियों के परिजन भी संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में मंडी के व्यापारियों के दो अलग-अलग धड़ों ने एहतियात के तौर पर मंडी बंद कराने के लिए मंडी समिति को पत्र लिखा था। मामले में मंडी सचिव विश्वविजय सिंह देव ने बताया कि व्यापारियों की मांग थी कि इस शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मंडी बंद रखी जाए। लेकिन तीन दिन लगातार बंद रखे जाए से पहाड़ों में माल की सप्लाई बाधित होने की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में निर्णय लिया गया है कि केवल इस शनिवार और रविवार को ही मंडी बंद रखी जाएगी। इस अवधि में मंडी परिसर में सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा। सोमवार से मंडी में कारोबार पूर्व की तरह शुरू हो जाएगा।