मैडाक के हारर यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना हैं, वहीं इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। अब थामा का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें आयुष्मान और रश्मिका साथ दिख रहे हैं।
निर्माताओं ने बताया कि 26 सितंबर को शाम 5 बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें थामा को लेकर अपडेट दिया जाएगा। उन्होंने लिखा, स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थम्मका ला रही है। थामा में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके निर्देशन की कमान आदित्य सरपोतदार ने संभाली है थामा को इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फैंस पोस्टर को देखकर काफी एक्साइटेड हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या ट्रेलर आने वाला है, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है परसों क्या है अभी बता दो। एक यूजर ने लिखा- लगता है नवरात्रि में मजा आने वाला है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ट्रेलर के लिए और कितना इंतजार कराओगे। थामा फिल्म की कहानी एक वैम्पायर लव स्टोरी से जुड़ी हैं। फिल्म में आपको हालीवुड का फील भी मिलेगा लेकिन बिल्कुल देसी अंदाज में। फिल्म दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जल्द ही फिल्म की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी नजर आएंगे।
००