कोटद्वार-पौड़ी

धूमधाम से मनाया नव संवत्सर, सांस्कृति प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नव संवत्सर पर कोटद्वार के मालवीय उद्यान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नव संवत्सर अभिनंदन समारोह समिति की ओर र्से ंहदू नव संवत्सर धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में लोक गायिका सुमित्रा रावत, सुशील सनेहवाल व जितेंद्र चौहान के गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान लोक कलाकारों ने गढ़वाली व कुमाऊंनी गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यअतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। अपनी संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी अपनी पाल्यों को गढ़वाल व कुमाऊ की संस्कृति से परिचित करवाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं व संस्थाओं के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। लोक गायिका सुमित्रा रावत ने ‘जय-जय ताडासर देवा..’, ‘धारमा उरख्याली..’, ‘खाई जाला कैला..,’ सुशील सनेहवाल ने ‘नाची गैना मेरा भोले बाबाजी..’, ‘ओ भाना ललिता..’, जितेंद्र चौहान ने ‘मेला ख्वालो मा..’, ‘मेरा डांडयो काठ्यो का..’ आदि गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व शनिवार सुबह नव संवत्सर अभिनंदन समारोह समिति की ओर से मालवीय उद्यान में योगाभ्यास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को योग के महत्व के बारे में बताया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, महासचिव चंद्र प्रकाश नैथानी, पद्मेश बुड़ाकोटी, विकास देवरानी, विजय लखेड़ा, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, शशि भूषण अमोली, योगंबर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया नव वर्ष
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में भी भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2079 धूमधाम के साथ मनाई गई। नव वर्ष पर महिला मंगल दलों ने कीर्तन, भजन, थडीया, चोफला व विभिन्न नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत शिशु मंदिर सतपुली की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना से की थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनिल डंडरियाल, महामंत्री धीरेन्द्र नेगी, पार्षद आरती देवी, मीनाक्षी डोबरियाल थी। इस दौरान नवीन उनियाल के सहयोग से महिला कीर्तन मंडलियों को वयोवृद्ध बसंती देवी के हाथों ढोलक सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर हुल्यार टीम के अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, डब्बल मियां, त्रिलोक सिंह, उमेद सिंह रावत, चंद्रमोहन नेगी, सुरजन रौंतेला, सत्यनारायण वेदी, संदीप डोबरियाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!