मतदान आईडी बनाने का नए मतदाताओं के पास एक मौका
रुड़की। आगामी एक जनवरी 2025 को 18 साल पूरे करने वाले युवाओं के लिए अपनी वोट बनवाने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है। इसके लिए प्रशासन ने नए वोटरों के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया है। नए वोटर अपनी आईडी बनवाने के लिए अपने आसपास आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर वोट बनवा सकते हैं। शहर में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है। इसके लिए जहां पार्षद और मेयर पद के प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर वोटरों के लिए भी प्रशासन ने काफी समय पहले तैयारियां कर ली थी। इसके बावजूद बहुत से वोटरों के वोट नहीं बन पाए थे। वहीं बड़ी संख्या में ऐसे नए वोटर हैं जिनके वोट नहीं बन पाए हैं। ऐसे में प्रशासन ने नए वोटरों को वोट बनवाने के लिए एक और मौका दिया है। इसके लिए एक जनवरी 2025 को जो भी युवक 18 साल पूरे कर रहा है, वह अपना वोट बनवा सकता है। इसके लिए प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय शिविर लगाया है।