नए मतदाताओं को दिलाई निर्भीक मतदान की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में बुधवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट ने बताया कि अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के नए मतदाताओं को निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई। वहीं 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को अपने परिवार एवं आसपास सभी मतदाताओं को निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मताधिकार का उपयोग करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने को प्रेरित किया गया। वसंत पंचमी के अवसर पर गुरुजनों ने छात्रों को माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेने के साथ ही निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की सीख भी दी। युवाओं एवं छात्रों ने अपने अभिभावकों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कर मतदान करने की अपील भी की।