उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की नई कार्यकारिणी का गठन
रुद्रप्रयाग। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण शाखा रुद्रप्रयाग के द्विवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से महेश चन्द्र मलासी को अध्यक्ष बनाया गया। नंदकिशोर भट्ट को सचिव नियुक्त किया। मुख्यलाय में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष व सचिव के अलावा संरक्षक आरएल भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन बिष्ट, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार एवं संयुक्त मंत्री अखिलेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने विभाग के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के पुनर्गठन करने की मांग की। इसका प्रस्ताव विभागाध्यक्ष एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी को प्रेषित करने पर जोर दिया। समस्त कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनपदीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व के साथ मिलकर संघर्ष किया जाएगा। विभाग के कार्मिकों द्वारा गोल्डन कार्ड में सरकार द्वारा की जा रही कटौतियों के अनुरुप सुविधा न मिलने के कारण उक्त गोल्डन कार्ड नीति का विरोध किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मलासी ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के निराकरण को लेकर प्रान्तीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देशों के आधार पर ही अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी। कहा कि पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बाहली की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक इस मुददे पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।