नई दिल्ली, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 21 रनों से हरा दिया है. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए टिम रॉबिन्सन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई और 21 रनों से मैच गंवा बैठी. ये ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की पहली हार है जबकि न्यूजीलैंड की पहली जीत है.
इस मैच में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 18 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 35 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 20 बॉल में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रनों की पारी खेली. टीम के लिए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 27 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 जबकि ईश सोढ़ी ने 2 विकेट चटकाए.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान कीवी टीम के लिए टिम रॉबिन्सन ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. टिम ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 57 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 75 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.57 का रहा.
वहीं, बेवॉन जैकब्स ने भी 30 बॉल में 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. अफ्रीका के लिए क्वेना मफाका ने 2 विकेट चटकाए जबकि लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी और सेनुरन मुथुसामी को 1-1 विकेट मिला. इस टी20 ट्राई सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था, जहां प्रोजियाज टीम को जीत मिली थी.