-मिशेल हे बने प्लेयर ऑफ द मैच
नई दिल्ली, । न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को हरा दिया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज जीत ली है. अब तीसरे मैच में उसके पास पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. इस हार के साथ ही पाकिस्तान लगातार न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 12वां वनडे मैच हरा है. उन्होंने फरवरी 2011 में अंतिम मैच जीता है.हैमिल्टन खेले गए इस दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 208 रनों पर आउट हो गई और 84 रनों से मैच हार गई.इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मिशेल हे ने 99 रनों की पारी खेली और मुहम्मद अब्बास 41 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट हासिल की है. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 73 और नसीम शाह ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स ने 5 और जैकब डफ़ी ने 3 विकेट हासिल किए.
मिशेल हे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में बिल्कुल भी (शतक) नहीं आया, मैं बस स्विंग कर रहा था. (अब्बास के साथ उनकी साझेदारी पर) हमने खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश करने के बारे में बहुत बात की. हमने सोचा कि अगर हम अंतिम समय में पहुंच गए तो हम थोड़ा नुकसान कर सकते हैं. मोहम्मद ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उनके साथ साझेदारी बनाना और इसे गहराई तक ले जाना अच्छा था. ये तीन गेम खेलना शानदार रहा, निश्चित रूप से आपका आत्मविश्वास देता है. कीपिंग से काफी खुश हूं, गेंदबाज आज रात फिर से कमाल के थे, कीपिंग करना खुशी की बात है. वे मेरे लिए काम को काफी आसान बना देते हैं.