ऋषिकेश। प्रेमनगर बाजार स्थित हिमालयन हॉस्पिटल सेंटर में शुक्रवार को सभासद सुंदर लोधी ने नवजात शिशु देखभाल कक्ष (बेबी केयर रूम) का उद्घाटन किया। यह कक्ष नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल और माताओं को आवश्यक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। सभासद ने कहा कि यह पहल क्षेत्र की माताओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हॉस्पिटल केंद्र की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चंद्रा पंत ने कहा कि केंद्र में बच्चों के टीकाकरण के दौरान महिलाओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इसको देखते हुए इस केंद्र में यह सुविधा दी गई है, जिसमें चार माताएं अपने बच्चों को दुग्धपान करा सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान, नवजात शिशुओं की माताओं प्रीति, रीना, लाजो कौर, दिशा कौर, और प्रगति को प्रोत्साहन के तौर पर ‘हैप्पी बेबी किट’ वितरित की गई। मौके पर मेडिकल सोशल वर्कर फरजाना, आशा कार्यकर्त्री यशोदा, जसविंदर कौर, हरविंदर कौर, बालेश, मधु मित्तल आदि उपस्थित रहे।