हरिद्वार(। हरिद्वार में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल में गश्त पर निकली वन विभाग की टीम को नवजात हाथी अचेत अवस्था में मिला। जन्म के कुछ ही घंटे बाद मां से बिछुड़े इस शिशु को समय रहते रेस्क्यू किया गया। श्यामपुर रेंज के खारा क्षेत्र में गश्त कर रहे वनकर्मियों को दिन के समय जंगल में नवजात हाथी दिखाई दिया। पहली नजर में वह मृत प्रतीत हुआ। शरीर ठंडा था और कीचड़ से सना हुआ था। पास ही गिरी जेर से स्पष्ट हो गया कि शिशु का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ था। करीब से देखने पर वनकर्मियों को कुछ हलचल दिखाई दी। शिशु सांस ले रहा था और आंखें खोलने का प्रयास कर रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम पशु चिकित्सकों के साथ पहुंची। दिनभर शिशु की जान बचाने के प्रयास किए गए। उसकी आंखों से कीचड़ साफ किया और ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतज़ाम किए। पूरे दिन जंगल में डेरा डालकर हाथी की मां के लौटने का इंतजार किया गया, लेकिन शाम होते-होते तापमान और गिरने लगा। ऐसे में पीसीसीएफ की अनुमति के बाद नवजात हाथी को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज स्थित एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट किया गया। वन विभाग के अनुसार, हाथी की हालत नाजुक है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।