हल्द्वानी । शहर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गौला नदी क्षेत्र में एक नवजात का शव (क्मंक इवकल विछमूइवतद इंइल) मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि नवजात का सिर और एक हाथ गायब था, जिसके बाद आसपास के लोगों से घटना को लेकर जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। सरकारी व निजी अस्पतालों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। संभावना है कि नवजात का शव ऊपर की तरफ से बहकर आया हो।
शुक्रवार सुबह दस बजे करीब राजपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गौला नदी में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी मौके पर पहुंच गए। दूसरी तरफ नवजात का सिर व एक हाथ गायब होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई (कमंक इवकलूपजीवनजीमंक ंदकींदक)। अब पुलिस सीसीटीवी चेक करने से लेकर अस्पतालों में हाल-फिलहाल में पैदा हुए बच्चों को लेकर भी डाटा जुटाएगी। शायद कहीं कोई कड़ी जुड़ जाए।
वहीं, मामले को लेकर कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रख दिया गया है। नवजात की शिनाख्त को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कुछ समय पहले मसूरी में भी ऐसी ही नवजात की लाश मिली थी। नवजात शिशु के सिर और दोनों हाथ गायब थे और किसी अस्पताल की चादर में लिपटा हुआ था। शव को इस तरह कटा हुआ देखकर वहां भी पुलिस भी सकते में आ गई थी। नवजात बालक की गर्भनाल भी ठीक से नहीं सूखी थी।