नव प्रवेशित छात्रों का किया स्वागत
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पॉलीटेक्निक श्रीनगर की प्रधानाचार्य सरिता कटियार ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें मेहनत, लग्न, समर्पण एवं अनुशासन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर एकेडमिक ऑफिसर डा. भारती विश्वकर्मा, सीमा रावत, जितेंद्र कुंवर, विवेक गोपाल, अरशुतोष नौटियाल सहित आदि मौजूद थे। मंच का संचालन अनिल शाह ने किया। (एजेंसी)