रुद्रप्रयाग। बदरी-केदार मंदिर समिति के नए मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ धाम के निरीक्षण के बाद केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मंदिर समिति कार्यालय, विश्राम गृह और संस्कृत विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। बीकेटीसी में उत्तराखंड शासन से प्रतिनियुक्त पर आए नवनियुक्त मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। भगवान केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के बाद उन्होंने व्यवस्थाएं देखी। मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई जबकि मुख्य कार्याधिकारी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। दर्शन के बाद मुख्य कार्याधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य कार्याधिकारी ने इससे पहले बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जबकि इसके बाद गुप्तकाशी से केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं देखी। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए बीकेटीसी को निर्देश दिए।