रुद्रप्रयाग : कोतवाली ऊखीमठ में नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने थाने में अधीनस्थ स्टाफ के साथ गोष्ठी की और पुलिस की प्राथमिकताओं और कानून व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद प्रभारी निरीक्षक ने ऊखीमठ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने शीतकालीन यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर चर्चा हुई। उन्होंने स्थानीय लोगों से श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, चौकी प्रभारी चोपता सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक पूजा रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)