कायस्थ महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
काशीपुर। श्री कायस्थ महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान कलाकारों ने सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। रविवार को कायस्थ सभा भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधायक आकाश सक्सेना, मेयर उषा चौधरी, भाजपा नेता दीपक बाली, ब्लक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने महासभा के कार्यों की प्रशंसा की। उसके बाद राधा-ष्ण बने कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि रामपुर विधायक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपद दिलाई। सभा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यहां अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना, उपाध्यक्ष राकेश सक्सेना, आय व्यय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सक्सेना, कार्यकारिणी सदस्य संतोष श्रीवास्तव, राजेंद्र सक्सेना, अशोक सक्सेना, सुशील सक्सेना, अमित सक्सेना, रागिनी सक्सेना, रेखा सक्सेना, हरिओम सक्सेना, विनतेश सक्सेना, रामोतार सक्सेना, ष्ण अवतार सक्सेना, राकेश सक्सेना रहे।