नवनिर्वाचित कार्यकारिणी करेंगी व्यापारी हितों के लिए काम
नई टिहरी : उद्योग व्यापार मंडल चंबा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम टिहरी ने संगठन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने व्यापारियों हितों के लिए काम करने का संकल्प लिया। गुरुवार को उद्योग व्यापार मंडल चंबा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह वीसी गबर सिंह चौराहे में संपन्न हुआ। संगठन के संरक्षक शशि भूषण भट्ट, अध्यक्ष बलबीर पुंडीर, सचिव धीरज रावत, कोषाध्यक्ष अमित चौहान समेत कार्यकारिणी सदस्यों को उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा व्यापारी शहर में स्वच्छता और जाम की समस्या से निजात दिलाने में प्रशासन का सहयोग करें। अध्यक्ष बलबीर पुंडीर ने कहा कि संगठन का जो लोगो तैयार किया गया है, उसको व्यापारियों के वाहन व दुकानों पर लगाया जाएगा। ताकि उनकी पहचान हो सके। उन्होंने व्यापारियों के लिए एसडीएम से नि:शुल्क पार्किंग और व्यापार सभा भवन का उन्हें स्वामित्व देने की मांग की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी, महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, संयुक्त मंत्री संजय बहुगुणा, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष संजय रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज राणा, विक्रम पंवार, सुमना रमोला, पीयूष उनियाल, सोबन सिंह नेगी, साब सिंह सजवाण, संदीप रावत, इंद्र सिंह नेगी, सोमवारी सकलानी, शक्ति जोशी, विकास रावत, विक्रम चौहान, रुकम नेगी आदि आदि मौजूद थे। (एजेंसी)