श्रीनगर गढ़वाल()। गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर एसीएल सभागार में रविवार को आयोजित समारोह में छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने शपथ दिलायी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल, सचिव अनुरोध पुरोहित, यूआर अनमोल सिंह जायड़ा, छात्रा प्रतिनिधि विदिशा सिंह, कोषाध्यक्ष आयुष, सहसचिव अभिषेक सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु कुमार और पीयूष नौटियाल ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एच.सी. नैनवाल ने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में छात्र-छात्राओं के दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपीएस गुसांई ने छात्रसंघ के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों से कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल में और तेजी आने के साथ ही रचनात्मक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। मुख्य नियंता प्रो. एससी सती ने छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। प्रो. सती ने कहा कि अनुशासित जीवन जीने से सफलता अवश्य मिलती है।मौके पर मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. आरसी डंगवाल, प्रो. राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रो एमसी सती, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. भारती चौहान, प्रो. मधूसूदन सती, डॉ. ममता आर्य, डॉ. आलोक सागर गौतम, डॉ. विजयकांत पुरोहित, डा. एसएस बिष्ट आदि मौजूद थे।