व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से संबद्ध कोटद्वार नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान पदाधिकारियों ने कोटद्वार को बेहतर व्यापार का शहर बनाने की योजना पर भी चर्चा की।
रविवार देर शाम को नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने नौजवान पदाधिकरियों को चुना है। नौजवान पदाधिकारी पुराने व्यापारियों से अनुभव लेकर खुद को मजबूत बना सकते हैं। दिलीप रावत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापारियों का एकजुट होना जरूरी है। व्यापारी एकजुट होंगे तो सरकार भी उनकी बात सुनेगी। इस अवसर पर राजेंद्र अंथवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया, राकेश गर्ग, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मनोज पांथरी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आकाश फूल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *